पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर ED की रेड, 12 हजार करोड़ की विदेशी फंडिंग का आरोप  

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर ED की रेड, 12 हजार करोड़ की विदेशी फंडिंग का आरोप  

Bhopal. ईडी (Enforcement Directorate) ने 26 मई को राजधानी भोपाल में पीपुल्स ग्रुप पर रेड की है। इस रेड में ईडी के 200 अधिकारी-कर्मचारी जांच कर रहे हैं। ईडी की टीम पीपुल्स के पांच ठिकानों पर जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि विदेशी फंडिंग के साथ-साथ वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में छापेमारी की गई है। इससे जुड़े कागजातों को ईडी खंगाल रही है। शुरूआती जांच में वित्तीय गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। हांलाकि ईडी के अधिकारी फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। सभी दफ्तरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। सूत्रों की माने तो अब तक जांच में ईडी ने ग्रुप की 15 कंपनियों के दस्तावेज जांचे हैं। इन कंपनियों में अनैतिक तरीके से 12 हजार करोड़ से अधिक के विदेशी धन का हेरफेर किया गया है।  





विदेशी फंडिंग का है आरोप





मुंबई से आई ED की टीम ग्रुप के 5 ठिकानों पर सर्च कर रही है। ईडी विदेशी फंडिंग के आरोप में ग्रुप के सभी कार्यालयों के दस्तावेजों को खंगाल रही है। जल्द ही कंपनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ मनीलांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। 50 गाड़ियों से आई ईडी की टीम गुरुवार सुबह 6 बजे के आस-पास पीपुल्स ग्रुप के सभी दफ्तरों पर छापा मारने के लिए पहुंची है। जहां एक टीम मालवीय नगर स्थिति पीपुल्स समाचार के दफ्तर पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी टीम पीपुल्स कॉलेज और तीसरी टीम पीपुल्स अस्पताल पर मौजूद है। इसके अलावा दो टीमें ग्रुप के अन्य ठिकानों पर सर्चिंग कर रहीं हैं।





व्यापमं घोटाले से लेकर टैक्स चोरी का लग चुका है आरोप





पीपुल्स ग्रुप का नाम इससे पहले भी चर्चा में आ चुका है। ग्रुप पर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का आरोप भी लग चुका है। करीब 11 साल पहले आयकर विभाग ने  मध्य प्रदेश के कई शहरों में ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। इसके अलावा पीपुल्स ग्रुप का नाम व्यापमं घोटाले में भी आ चुका है। 





मेडिकल और मीडिया का बड़ा ग्रुप है पीपुल्स





बता दें कि पीपुल्स ग्रुप मध्यप्रदेश का जाना-पहचाना और बड़ा कोरोबारी समूह है। जो कई फील्ड में काम करता है, खास तौर पर मेडिकल क्षेत्र में तो प्रदेश में यह बड़ा समूह है। इस ग्रुप के तीन मेडिकल कॉलेज हैं। जिनके नाम  पीपुल्स मेडीकल कॉलेज, पीपुल्स डेंटल कॉलेज, पीपुल्स कॉलेज ऑफ नर्सिग एवं पैरामेडिकल कॉलेज हैं। इसके अलावा पीपुल्स मीडिया के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं देता है। पीपुल्स समाचार पत्र भोपाल, इंदौर के अलावा मुंबई-दिल्ली और अन्य कई शहरों से प्रकाशित होता है।



 







Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Bhopal News भोपाल न्यूज Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज ED action People's Group रेड ईडी कार्रवाई पीपुल्स ग्रुप Red